नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सबसे अधिक मामले बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 448 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5980 हो गई है. एक मरीज की मौत हुई है.
अब तक दिल्ली में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है. 1931 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 389 मरीज ठीक हुए हैं. यह भी 24 घंटों में सुधरने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 692 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,219 हो गई. 25 लोगों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 437 पर पहुंच गई है.
पूरे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,216 पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में अब तक 17,974 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 694 लोगों की मौत हुई है.