नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन प्लाज्मा उपचार दिए जाने के दो दिन बाद सोमवार को कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए. मंत्री के 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अब उनकी तबीयत काफी बेहतर है. उनके ऑक्सीजन सेच्यूरेशन लेवल (एसपीओ2) में भी सुधार हुआ है. सत्येन्द्र जैन (55) साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं पर शनिवार को उनकी प्लाज्मा थेरेपी हुई थी.


दिल्ली में 36 हजार कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, 2233 लोगों की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान जितने लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए उससे अधिक लोगों को कोरोना की बीमारी से निजात मिली है. दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 2909 व्यक्ति कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 3589 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं. इस बीच दिल्ली में कोरोना से 58 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली सरकार ने कहा, "दिल्ली में 2909 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,655 हो गई है. बीते 1 दिन में कोरोना वायरस से दिल्ली में 58 व्यक्तियों की मौत हुई है. दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 2,233 लोगों की मौत हो चुकी है."


दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित 36,602 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 23,820 कोरोना संक्रमित एक्टिव रोगी हैं. इनमें से 12,922 कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में अपना उपचार करवा रहे हैं.सबढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के साथ ही दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 262 हो चुकी है.


दिल्ली के अंदर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगियों को दिल्ली सरकार ऑक्सी पल्स मीटर मुहैया करवाएगी. इस ऑक्सी पल्स मीटर से कोरोना रोगी अपने शरीर में ऑक्सीजन का स्तर माप सकेंगे. ऑक्सीजन की कमी होने पर दिल्ली सरकार कोरोना रोगियों को उनके घर पर ही ऑक्सीजन का सिलेंडर मुहैया करवाएगी.


ये भी पढ़ें-
ओडिशा में शर्तों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, अहमदाबाद में मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी
ट्रंप प्रशासन ने सस्पेंड किया H1B और H4 वीजा, साल के अंत तक आदेश रहेगा लागू