दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- केंद्र को कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात मानने में समस्या क्या है
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 2154 नए मामले आए हैं और 31 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद पुष्ट मामलों की संख्या 3.33 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि मृतक संख्या 6040 पहुंच गई है.
![दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- केंद्र को कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात मानने में समस्या क्या है Coronavirus: Delhi Health Minister Satyendra jain statement on community transmission दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- केंद्र को कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात मानने में समस्या क्या है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22132901/satyendra-jain.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लाखों मामले आने के बाद भी केंद्र सरकार को कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात मानने में क्या समस्या है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बात कही.
इससे एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि देश में सामुदायिक संचरण (कम्यूनिटी ट्रांसमिशन) कुछ राज्यों के कुछ जिलों में ही हुआ और साफ किया था कि यह पूरे देश में नहीं हो रहा है.
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 2154 नए मामले आए हैं और 31 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद पुष्ट मामलों की संख्या 3.33 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि मृतक संख्या 6040 पहुंच गई है.
जैन ने कहा, "मैं यह महीनों से कह रहा हूं. इतनी बड़ी संख्या में मामले आने के बावजूद, मुझे नहीं पता कि उनका मामला क्या है, वे (केंद्र) इसे स्पष्ट रूप से स्वीकार कर सकते हैं. यदि लाखों की संख्या में मामले आने को भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं कहा जाता है, तो इसे कम्यूनिटी ट्रांसमिशन कब कहा जाएगा."
उन्होंने कहा कि सितंबर में हुए सीरो सर्वे के मुताबिक 25 फीसदी नमूनों में कोविड-19 के खिलाफ एंटी बॉडिज़ मिली थीं, यानी करीब 50 लाख लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं.
जैन ने कहा, "कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात मानने में उन्हें क्या समस्या है, यह वही जानें."
ये भी पढ़ें: चीन से तनातनी के बीच भारत, अमेरिका और जापान के साथ ऑस्ट्रेलिया भी लेगा मालाबार युद्धभ्यास में हिस्सा मोदी सरकार फिर करेगी आर्थिक पैकेज की घोषणा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बातट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)