Coronavirus: 'जनता कर्फ्यू' के दिन बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है. इसी के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रविवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील की है. इसी के मद्देनजर रविवार के दिन दिल्ली मेट्रो सेवा को बंद रखने का फैसला लिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा, ‘‘22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रों ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है. इस कदम का उद्देश्य लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करना है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए कई सलाह दी थी और लोगों से सहयोग की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं. ये है जनता-कर्फ्यू. जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू. इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा. 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे. संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए. ये कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है, ये देखने और परखने का भी समय है.
बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज संक्रमित लोगों की संख्या 195 हो गई, जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं.
सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ की पार्टी में यूपी के मंत्री भी हुए थे शामिल
Coronavirus: पीएम मोदी ने कहा- 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें | 10 बड़ी बातें