दिल्ली: दिवंगत कॉन्स्टेबल अमित भरत की पत्नी और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव, PGI सोनीपत में चल रहा है इलाज
सोनीपत के रहने वाले कांस्टेबल अमित उत्तर पश्चिम दिल्ली के भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे. कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित अमित भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे और मंगलवार देर रात उनकी कोरोना के चलते मौत हो गई थी. अब उनकी पत्नी और तीन साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को पीजाआई सोनीपत में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है.
दिल्ली में 75 पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस बेहद अहम भूमिका में है. डॉक्टरों के बाद पुलिस ही है जो लॉकडाउन लागू करवाने से लेकर हर काम में सबसे आगे खड़ी नजर आ रही है. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस की चपेट में आने की संभावना सबसे ज्यादा है. अब तक दिल्ली पुलिस के 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव हो चुके हैं.
कॉन्स्टेबल अमित के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़ रुपये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉन्स्टेबल अमित के परिवार को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट किया, "अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे. वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए. उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करता हूं. उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी."
कांस्टेबल अमित राणा को साथी पुलिसकर्मी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर घूमता रहा
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित राणा की मौत के बाद पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में रोष था. पुलिसकर्मी नाराज थे क्योंकि यह बात सामने आई थी की कांस्टेबल अमित को उसका साथी पुलिसकर्मी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर घूमता रहा. लेकिन ना डॉक्टर और ना ही किसी भी पुलिस अफसर ने कांस्टेबल अमित को अस्पताल में भर्ती करवाने में मदद की. जिसके बाद कांस्टेबल अमित के साथी को उसे वापस थाने लाना पड़ा और फिर देर रात को उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर अमित राणा की मौत हो गई.