नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते पूरा भारत लॉकडाउन है. पुलिस ने सभी शहरों के बॉर्डर सील कर दिए हैं. लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है ताकि इस महामारी को हराया जा सके. ऐसे में आपके घर में कोई इमरजेंसी आ गई है आपको दिल्ली से बाहर जाना है तो परेशान ना हो क्योंकि दिल्ली पुलिस से आपको कर्फ्यू पास मिल सकते हैं. जी हां दिल्ली के दिलशाद गार्डन रहने वाले राहुल जैन को भी इमरजेंसी में दिल्ली से बाहर जाना था. अपने इलाके के डीसीपी ऑफिस पहुंचकर उन्होंने एप्लीकेशन दी तो कर्फ्यू पास मुहैया करा दिया गया.

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और 2 फ़ोटो के साथ लिखनी पड़ी एप्लीकेशन, बतानी पड़ी इमरजेंसी की वजह

दरअसल राहुल जैन की 14 साल की बेटी उत्तर प्रदेश के बड़ोत अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने गई हुई थी. अचानक से लॉकडाउन हुआ और फिर उसकी तारीख बढ़ गई. इनका परिवार परेशान था कि आखिरकार बेटी को वापस घर कैसे लाएं . अपने इलाके के डीसीपी ऑफिस पर इन्होंने संपर्क किया और वहां पर पहुचकर एप्लीकेशन दी. एप्लीकेशन के साथ राहुल से उनका आधार कार्ड , दो फोटो और वोटर आईडी कार्ड मांगा गया. एप्लीकेशन में राहुल से दिल्ली बॉर्डर पर करके बड़ौत जाने की वजह पूछी गई और फिर कुछ ही घंटों में दिल्ली से यूपी बॉर्डर क्रॉस बड़ौत जाने के लिए राहुल जैन को कर्फ्यू पास मिल गया.

दिल्ली बॉर्डर पार करने और वापस आने के लिया मिला कर्फ्यू पास

कर्फ्यू पास को बनवाने के लिए आपको वापस आने की तारीख भी बतानी होती है. जिससे यह कर्फ्यू पास उसी तय समय के लिए जारी होता है. राहुल जैन ने पुलिस को बताया की वो 24 घंटे मे वापस आ सकते हैं. इसके बाद उन्हें 1 दिन का कर्फ्यू पास दिल्ली पुलिस ने जारी कर दिया. हालांकि इस कर्फ्यू पास के जरिए इमरजेंसी में दिल्ली यूपी बॉर्डर को क्रॉस किया जा सकता है लेकिन दूसरे शहर में इस कर्फ्यू पास से कोई दिक्कत ना हो इसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की नहीं होती.

एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों का दिल्ली पुलिस ऑनलाइन भी जारी कर रही है कर्फ्यू पास

लोगों को खाने पीने और जरूरी सामानों की दिक्कत ना हो. इसके लिए एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों को लॉकडाउन में आने जाने की ढील दी गई है. हालांकि इन लोगों को दिल्ली पुलिस की तरफ से कर्फ्यू पास जारी किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो इसलिए अब ऑनलाइन पास जारी करने की सुविधा भी शुरू कर दी है.

अगर आपने ये सावधानी नहीं बरती तो बंद हो सकता है आपका इंटरनेट!

Coronavirus: लॉकडाउन में आसमान से भी हो रही है निगरानी, ड्रोन की सहायता से छत्तीसगढ़ पुलिस रख रही है नज़र