नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रात के करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1101 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. तीन महीने बाद हुआ है जब एक दिन में एक हजार से अधिक कोरोना के केस आए हैं. 19 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1139 केस आए थे.


दिल्ली में अब तक 6,49,973 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 10,967 लोगों की मौत हुई है. इस समय 4411 लोगों का इलाज चल रहा है.


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर होली, शब-ए-बारात, नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश जारी किया है.


दिल्ली सरकार के आदेश के तहत त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क मार्केट या धार्मिक स्थान में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी. सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला के डीसीपी को आदेश को लागू करवाने के निर्देश दिए गए हैं.


दिल्ली सरकार ने सभी जिला प्रशासन से कहा है कि दिल्ली के एयरपोर्ट/ रेलवे स्टेशन/ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग होगी. इसके अलावा ऐसे पॉइंट पर भी रैंडम टेस्टिंग होगी जहां पर प्राइवेट बसों का जमावड़ा लगता है.


बता दें कि सोमवार को दिल्ली में सोमवार को 888 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. इससे पहले रविवार को 823, शनिवार को 813, शुक्रवार को 716, बृहस्पतिवार को 607, बुधवार को 536 और मंगलवार को 425 मामले सामने आए थे.


मोदी सरकार का बड़ा फैसला- एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन


ABP Opinion Poll: टीएमसी-बीजेपी में कांटे की टक्कर, ताजा सर्वे में जानें कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का हाल