(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID 19: दिल्ली में आए कोरोना के 3609 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1,97,135 हुई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,97,135 हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3609 नए मामले आए हैं. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,97,135 हो गई है. आज 19 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 4618 हो गई है.
आज 1756 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. अब तक 170140 मरीज रिकवर हुए हैं. इस समय 22377 एक्टिव मरीज हैं.
बता दें कि आज ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के टेस्ट के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (पर्चे) की जरूरत नहीं होगी. कोई भी खुद से टेस्ट करा सकता है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली सरकार ने टेस्ट को कई गुना बढ़ा दिया है. मैंने आज सुबह स्वास्थ्य मंत्री को निर्देशित किया है कि डॉक्टर के पर्चे की जांच के लिए नहीं पूछा जाएगा. कोई भी खुद जांच करवा सकता है.”
दिल्ली में अब कोरोना टेस्ट के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं, CM केजरीवाल ने किया एलान