नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस के 2948 नए मामले सामने आए हैं और 66 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में कोविड-19 के पॉजिटिव केस के आंकड़े 80000 से अधिक हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के अब तक 80188 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में 22 जून के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि हर रोज मामलों की संख्या तीन हजार से कम रही है.


दिल्ली में अब तक 2558 लोगों की मौत


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल पॉजिटिव मामलों में से 28329 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 49301 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक इस वायरस की वजह से दिल्ली में 2558 लोगों की मौत हो चुकी है.


दिल्ली में कोरोना टेस्ट की स्थिति


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को कुल 19180 सैंपल की जांच की गई है. वहीं अब तक 478336 सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रति दस लाख की आबादी पर दिल्ली में 25175 टेस्ट किए जा रहे हैं. आज की तारीख में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 315 है.


अस्पतालों में बेड्स की संख्या


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 27 जून तक दिल्ली के अस्पतालों में कुल 13411 बेड्स उपलब्ध हैं. इसमें से 6068 भरे हुए हैं और 7343 बेड्स खाली हैं. वहीं होम आइसोलेशन में 17381 लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.


दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ रखी है- सीएम केजरीवाल


उधर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ मुश्किल जंग छेड़ रखी है और वह विजयी साबित होगी लेकिन इसमें वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों और जांच की संख्या बढ़ाकर, घर में पृथक-वास कर रहे रोगियों को ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुहैया कराकर, प्लाज्मा थैरेपी उपलब्ध कराकर और सर्वेक्षण और जांच के जरिए इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है.


टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए दिल्ली में जारी की गई एडवाइजरी, सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश