नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 63 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से यहां 3067 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2244 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के साथ ही यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 99444 हो गई है. कुल पॉजिटिव मामलों में से 25,038 एक्टिव केस हैं और 71,339 लोग इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 9,873 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए और 13,263 एंटीजन टेस्ट किए गए. अब तक दिल्ली में 6,43,504 टेस्ट किए जा चुके हैं. प्रति दस लाख की आबादी पर दिल्ली में टेस्ट की संख्या 33868 है.
वहीं आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के ऐसे मरीजों की संख्या में कमी आ रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़े और अधिकाधिक लोग घर पर पृथक-वास में रहकर ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा अस्पताल में मरीजों की संख्या में कमी आई है और फिलहाल 9,900 कोविड बिस्तर खाली हैं.
सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली में अब कम से कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है, अधिकाधिक लोग घर पर ठीक हो रहे हैं.”
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “पिछले हफ्ते जहां रोजाना करीब 2300 नए मरीज मिले वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 6,200 से घटकर 5,300 हो गयी. आज 9,900 कोरोना बिस्तर खाली हैं.” उन्होंने केंद्र सरकार और डीआरडीओ को भी दिल्ली में 1000 बिस्तर वाला कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिये शुक्रिया कहा.
कोरोना वायरस से उबरने की दर 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा