नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं के स्कूल खुल जाएंगे. हालांकि स्कूल और बच्चों के परिजनों को कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखना होगा. 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 9वीं और 11वीं के स्कूल खोलने का एलान किया था. स्‍कूल में प्रवेश के ल‍िए अभिभावकों की अनुमति भी ज़रूरी होगी. नवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के साथ ही दिल्ली में डिग्री, पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्थाओं को भी खोलने की घोषणा की गई है. अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है.


परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तैयारियों के लिए खोले जा रहे हैं स्कूल


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलान करते हुए कहा कि दस महीने तक स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद अब परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तैयारियों के लिए खोला जा रहा है. इसलिए स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा खोलने संबंधी पूरी व्यवस्था करना आवश्यक है. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्कूलों और कॉलेजों में जाकर कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


सिसोदिया ने दिए कोरोना से बचाव के निर्देश


सिसोदिया ने कहा कि हर कक्षा में सामाजिक दूरी का पालन किया जाए, सैनिटाइजर की उपलब्धता हो, मास्क लगाना आवश्यक है. सिसोदिया ने अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूरे परिसर में सफाई के बेहतर इंतजाम का निर्देश दिया.


जल्द शुरू होगी नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया


वहीं, दिल्ली में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विभिन्न प्राईवेट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधन समिति के बीच एक बैठक हुई थी. इस बैठक के उपरांत दिल्ली सरकार द्वारा कहा गया था कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. प्राइवेट स्कूलों के साथ हुई बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी."


यह भी पढ़ें-


राकेश टिकैत ने आंदोलन लंबा चलाने का दिया नया फॉर्मूला: हर गांव से 1 ट्रैक्टर, 15 आदमी और 10 दिन


पीएम मोदी की भतीजी को नहीं मिला नगर निकाय चुनाव के लिए BJP का टिकट, जानिए क्या है वजह