नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में 2,598 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 85 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है. राज्य में अब कुल कोराना केस 59,546 हो गए हैं, जिनमें से 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.


पिछले 24 घंटे में मुंबई में 38 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के 35,485 संक्रमित मरीज़ केवल मुंबई में ही हैं, जबकि अब तक मुंबई में 1,135 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि महाराष्ट्र में अब तक 18,616 लोग ठीक होकर घर लौटे चुके हैं.


दिल्ली में एक दिन में हुई संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1024 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये मामले दिल्ली में किसी एक दिन में आए कोरोना संक्रमितों के मामलों में सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 16 हज़ार के पार चला गया है.


दिल्ली में कोरोना तेज़ी से पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटों में हुई मरीज़ो की तादाद में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की वजह से अब राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 16281 हो गई है, जबकि बीते एक दिन में 13 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. दिल्ली में अब तक कुल 316 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.


हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे के दरमियान दिल्ली में 231 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस तरह कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 7495 तक पहुंच गई है.दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8470 है.


देश में भी तेज़ी बढ़ रहे केस
दिल्ली के साथ साथ महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि देश का कोरोना ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. अभी तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक भारत में फिलहाल कोरोना के 1,58,333 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4531 मरीज़ों को नहीं बचाया जा सका है. फिलहाल 86,110 मरीज़ों का इलाज चल रहा है, जबकि 67,691 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.