देश में बढ़ रहा कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, वैक्सीनेशन पर पीएम की बैठक और किसान आंदोलन को सात महीने पूरे | बड़ी खबरें
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले फिर चुनाव हो. उन्होंने कहा कि हमें पहले परिसीमन उसके बाद चुनाव और फिर राज्य का दर्जा मंजूर नहीं.
1. देश के 12 राज्यों से अब तक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं, जबकि तमिलनाडु में नौ, मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब और गुजरात में दो-दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मामला सामने आया है. https://bit.ly/2Tcl3VD
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन और टीकाकरण पर समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना टास्क फोर्स और पीएमओ के अधिकारी मौजूद रहे. पीएम ने अब तक लगे टीके और आने वाले महीनों में टीके की उपलब्धता और राज्यों को टीकों की आपूर्ति सहित टीकाकरण के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली. सरकार दिसम्बर तक देश में पूरी आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य को समय से पहले पूरा करना चाहती है. https://bit.ly/3hbWNuG
3. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि वो आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं.’’ https://bit.ly/3A1wKiE किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर किसानों ने आज कृषि कानूनों के खिलाफ तमाम राज्यों के राज्यपालों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को ज्ञापन सौंपने का अभियान चलाया. https://bit.ly/3zVakzD
4. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि इस आतंकी हमले में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन एक महिला समेत तीन स्थानीय लोग ज़ख्मी हो गए. घायलों में एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. https://bit.ly/3zVap6p
5. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले फिर चुनाव हो. उन्होंने कहा कि हमें पहले परिसीमन उसके बाद चुनाव और फिर राज्य का दर्जा मंजूर नहीं. हम पहले परिसीमन फिर राज्य का दर्जा और तब जाकर चुनाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटाएं. फिर हम चुनाव पर बात करेंगे. https://bit.ly/3jiAWoe
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.