जम्मू-कश्मीर में थम नहीं रहा जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार, पुलिसकर्मियों से लेकर डॉक्टरों तक पहुंचा संक्रमण
जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जम्मू के एसएसपी दफ्तर में आईटी सेल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है.
जम्मू: गुरुवार को जम्मू संभाग में 116 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये. इन नए मामलो में जम्मू के एसएसपी दफ्तर में तैनात तीन कर्मचारी, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के दो कर्मचारी और उधमपुर की पुलिस ट्रैंनिंग अकादमी के दो ट्रेनी अफसर शामिल हैं. जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जम्मू के एसएसपी दफ्तर में आईटी सेल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इन संक्रमित पुलिसकर्मियों में से एक अपने घर छुट्टी पे गया था और वापसी में उसे पॉजिटिव पाया गया जबकि बाकि दो पुलिसकर्मी उसके संपर्क में आये थे.
इसके साथ ही जम्मू में गुरूवार को चार अन्य डॉक्टर्स को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया, जिनमे जम्मू के गाँधी नगर अस्पताल से एक, सुपरस्पेशलिटी अस्पताल से एक जबकि राजकीय मेडिकल कॉलेज से दो पोस्ट ग्रेजुएट छात्र शामिल हैं. वहीँ, जम्मू के उधमपुर ज़िले में शेरे कश्मीर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण कर रहे दो सब इंस्पेक्टर्स को भी गुरूवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया है.
उधमपुर ज़िले से ही एक सब जज के पीएसओ को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इसके इलावा जम्मू के उधमपुर ज़िले से 13 अन्य लोगो को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिनमे सीआरपीएफ के तीन जवान, सेना के दो और बीएसएफ का एक जवान शामिल है. वहीँ, जम्मू के कठुआ ज़िले से कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
विवादों पर Facebook की सफाई, कहा- किसी पार्टी से कोई लेनादेना नहीं, हेट स्पीच के लिए कोई जगह नहीं