देश में कोरोना का प्रकोप: अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा
वॉशिंगटन: देश में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आए दिन यह नये रिकॉर्ड कायम कर रही है. कल देश में कोरोना के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.5 करोड़ के पार हो गए हैं. इस कोरोना से 1,619 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के प्रकोप के बाद अब अमेरिका-ब्रिटेन समेत बड़े देशों ने भारत को लेकर कड़े कदम उठाए हैं.
परिस्थितियां खतरनाक, भारत की यात्रा न करें- अमेरिका
ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है. अब अमेरिका ने भी अपने नागरिकों से भारत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा है. अमेरिका ने कहा है कि भारत में जानलेवा कोरोना वायरस दिन पर दिन फैलता ही जा रहा है, ऐसे में वह अपने नागरिकों की चिंता करता है और उनसे अपील भी करता है कि इन खतरनाक परिस्थितियों में वह भारत की यात्रा करने से बचें.
ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाला
इससे पहले ब्रिटेन ने भारत को उन देशों की 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है, इसके तहत गैर-ब्रिटेन और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही विदेश से लौटे ब्रिटेन के लोगों के लिए होटल में 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया है.
बता दें कि देश में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गए हैं. देश में अब तक एक लाख 78 हजार 769 लोगों की जान चली गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 19 लाख 29 हजार 329 हो गई है. बीते दिन कुल एक लाख 44 हजार 178 मरीज रिकवर हुए हैं, 86 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ रिकवरी लोगों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 हो गई है.
यह भी पढ़ें-