नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी को लिखित निर्देश दिया है कि कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज मे लगे सभी डाक्टरों और नर्सों समेत बाकी स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. असल मे कई जगहों से डॉक्टरों और नर्सों के साथ बदसलूकी कि शिकायतें आ रहीं थी लिहाज़ा केन्द्र ने सभी राज्यों को ये निर्देश जारी कर दिया है.
यही नहीं ऐसे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भी सुरक्षा दी जाएगी जो ऐसे किसी भी जगह जाते हैं जहां उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण के आशंकित लोंगो कि पहचान और टेस्ट करना होता है. कई जगहों से ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मार पीट की भी खबरें आई. हाल ही मे हमने देखा कि मध्यप्रदेश के इंदौर मे एक मोहल्ले मे संक्रमित लोगों कि पहचान और टेस्ट के लिए गए स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों ने पत्थरों से मारा.
यही नहीं, जिन अस्पतालों मे कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज चल रहा है या जहां भी संक्रमण संदिग्ध लोंगो को क्वॉरन्टीन में रखा जा रहा है, वहां भी सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना को इस आसमानी हथियार की मदद से दी जा सकती है मात!, जानें क्या है इसकी खास बात
COVID-19 से योद्धा बनकर लड़ रहे हैं रेल सुरक्षा बल के जवान
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: मरीजों के इलाज और संक्रमित लोगों की पहचान में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी सुरक्षा
आशीष कुमार सिंह, एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Apr 2020 09:40 PM (IST)
देश में कई जगहों से कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले और बदसलूकी की खबरें आ रही थीं जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ये आदेश जारी किया है.
प्रतीकात्मक फोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -