नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने शहर के कोविड-19 कंटेन्मेंट जोन में घर-घर जाकर किया जाने वाला स्वास्थ्य सर्वे पूरा कर लिया है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सर्वे के दौरान 3.68 लाख लोगों को शामिल किया गया. एक अधिकारी के मुताबिक, 445 कंटेन्मेंट जोन में 1.66 लाख से अधिक एंटीजन टेस्ट किए गए.


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जून को कहा था कि शहर में चलाए जा रहे अभियान की तरह ही सभी कंटेन्मेंट जोन में छह जुलाई तक प्राथमिकता के आधार पर घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. शुरुआत में शहर के कंटेन्मेंट जोन में इस सर्वे को पूरा किए जाने के लिए 30 जून की समयसीमा तय की गई थी.


बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई है. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ते हुए कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला तीसरा देश बन गया. संक्रमण के कुल मामलों में अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे है.


इसे भी देखेंः
बड़े वकीलों के मुकदमे जल्द सुने जाने के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?


महाराष्ट्र में 8 जुलाई से खुलेंगे होटल और लॉज, हॉटस्पॉट जोन में पाबंदी लागू रहेगी