कोरोना के डर के चलते लोग खरीद रहें हैं एक महीने का राशन, दुकानों में खत्म हो रहा है स्टॉक
कोरोना वायरस के चलते राजधानी दिल्ली में परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. मॉल, रेस्टोरेंट्स, साप्ताहिक बाजारों को बंद कर दिया गया है. लोगों को इस बात का डर है कि कहीं देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति ना बन जाए. इसलिए लोग काफ़ी सामान स्टॉक कर रहें हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना का असर कुछ यूं हुआ है कि स्कूलों से ले कर मॉल और सारे पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं. इसी बीच लोग भी सावधानी के लिए कई क़दम उठा रहें हैं. एक तरफ प्रशासन जहां लोगों को जागरूक कर रहा है वहीं लोगों के मन में डर है कि कहीं देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति ना बन जाए और खाने पीने के सामान की किल्लत हो जाए. इसी डर की वजह से अब लोग राशन की दुकानों में लाइन लगा रहें हैं. राशन की दुकानों में स्टॉक भी ख़त्म हो रहा है. दुकानों में आटा, दाल, चावल ख़त्म हो रहें हैं क्योंकि अचानक लोगों की मांग बढ़ गई है.
लोगों के डर का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की केंद्रीय भंडार में भी लोग सामान लेने पहुंच रहें हैं. कुछ लोग भीड़ को देख वापस लौट जा रहें हैं तो कुछ जो सामान लेने आए थे उन्हें स्टॉक ख़त्म होने की वजह से सामान नहीं मिल पा रहा है. देश में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोगों में चिंता है जिस वजह से वो राशन स्टॉक कर रहें हैं.
राशन खरीदने आईं महिला ने कहा कि उन्होंने एक महीने का राशन खरीद लिया है जिसकी वजह कोरोना वायरस है. उनका कहना है के कहीं ऐसा ना हो के देश में पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया जाए इस लिए वो पहले से ही सतर्क हैं. उन्होंने राशन का ज़रूरी समान जैसे आटा, तेल, चावल महीने भर का ले लिया है.
दुकान में मौजूद लोगों का कहना था के वो बाहर राशन लेने गए लेकिन वहां भी राशन नहीं मिला तो वो केंद्रीय भंडार पहुंचे लेकिन यहां भी कई सामान नदारद हैं. लोगों ने कोरोना वायरस के डर के चलते राशन स्टॉक कर लिया है इस वजह से राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.हालाकिं, प्रशासन लोगों से ना घबराने की अपील कर रहा है और लोगों को समझाया जा रहा है कि अभी इस तरह की कोई स्थति देश में नहीं आई है जिस वजह से लोगों को राशन स्टॉक करने की आवश्यकता हो.
कोरोना के खतरे के बीच लोगों को सावधानी बरतने की ज़रूरत तो है लेकिन पैनिक होने की नहीं.अभी देश में ऐसे हालात नहीं हैं के लोग पूरे महीने का राशन खरीद के घरों में जमा कर लें.
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए बुलाई गई सेना, वाहनों में लदे शवों का फोटो हुआ वायरल कोरोना का असर: जामा मस्जिद की जुम्मे की नमाज़ में कम नज़र आए लोग, धर्मगुरुओं ने की ये अपील