मुंबई: कोरोना वायरस का डर जिस तरीके से पूरी दुनिया में फैला हुआ है भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है. भारत भर में कोरोना से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह के उपाय कर रहे हैं. त्योहारी सीजन में कोरोना वायरस का प्रभाव कम करने के लिए धार्मिक संस्थानों की तरफ से भी बचाव के उपाय किए जा रहे हैं. मुंबई में इस बार गुड फ्राइडे से पहले आर्चबिशप ऑफ मुंबई की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें गुड फ्राइडे के लिए नियम बनाए गए हैं.
धर्मगुरु की तरफ से मुंबई की 123 चर्च में यह नियम पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का जाना माना त्यौहार है. इस दिन हजारों लोग ईश्वर की उपासना के लिए इकट्ठे होते हैं और क्रॉस को चुमते हैं. साथ ही धार्मिक रीति-रिवाजों से प्रार्थना करते हैं. कोरोना वायरस के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए इस बार नए नियम बनाए गए हैं.
लोगों से अपील की गई है कि वह क्रॉस को ना चूमे और हाथ जोड़कर प्रार्थना करें. इतना ही नहीं मुंबई के चर्च के बाहर प्रवेश द्वार पर रखे पवित्र जल को भी अगले कुछ दिनों तक के लिए हटा लिए जाएंगे. कोरोना वायरस से बचने के लिए मुंबई के चर्चों पर यह नियम लागू कर दिए गए हैं, स्थिति अगर ऐसे ही रही तो जल्द ही महाराष्ट्र भर में यही नियम लागू किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus की वजह से छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी जन कार्यक्रम स्थगित करने के निर्देश