मुंबई: कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड और उसके कारोबार पर छाये संकट पर जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कल यानी 13 मार्च को रिलीज़ होने जा रही अंग्रेजी मीडियम के पास फिल्म को रिलीज़ नहीं करने का विकल्प नहीं है, क्योंकि रिलीज के महज चंद घंटे के पहले यह फैसला आया है. ऐसे में दिल्ली में थिएटर बंद किये जाने और लोगों के फिल्म नहीं देखने जाने से फिल्म को नुकसान होना तय है.
कोमल नाहटा ने कहा कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि बॉलीवुड को कोरोना वायरस के खतरे के चलते कुल कितने करोड़/अरब रुपये का नुकसान होगा. अगर रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होती तो पहले 5 दिनों में (वीकएंड तक) फिल्म का कारोबार 125 से 150 करोड़ रुपये होने का अनुमान था. ऐसे में इस फिल्म के मार्च में नहीं रिलीज़ होने का नुकसान मान सकते हैं. सूर्यवंशी वाले बागी 3 के कलेक्शन्स को पहले से ही मॉनिटर कर रहे थे कि फिल्म के कलेक्शन्स पर कितना असर हो रहा था. बागी 3 को ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ा."
कोमल ने बताया कि दिल्ली में रोजाना सभी हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 5 से 7 करोड़ रुपये का कारोबार करती हैं. थिएटर बंद होने से फिल्मों को यह नुकसान झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मेरी रोहित शेट्टी से बात हुई थी. उन्होंने थिएटर बंद किये जाने पर कोई अफसोस नहीं जताया, बल्कि इसे एक अच्छा फैसला ठहराया और कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और जान से बढ़कर कुछ भी नहीं, फिल्में तो बाद में भी रिलीज हो जाएंगी.
कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रही हैं, जिससे बॉलीवुड को दोतरफा नुकसान झेलना पड़ रहा है. फिल्मों की शूटिंग के दौरान काफी सतर्कता बरती जा रही है, फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने अपने क्रू के सदस्यों के जीवन बीमा के लिए कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं. इसके अलावा भी कई फिल्मों की शूटिंग पर इसका असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: कश्मीर में हैंड सैनिटाइज़र में अल्कोहल की जगह थिनर का हो रहा था इस्तेमाल, ड्रग कंट्रोल विभाग ने मारा छापा
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र के लिये मुफ्त में बांट रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर