कोरोना वायरस का कहर भारत में विस्तार ले रहा है. इसके संक्रमण के चलते भारत में अबतक सात मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 396 हो गयी है. सबसे दुख की बात ये है कि रविवार को सबसे अधिक तीन मौतें हुई, जबकि 68 नए मामले सामने आए. आइए जानते हैं भारत में कोरोना वायरस ने कब और कहां लोगों को अपना शिकार बनाया.


कोरोना ने भारत में 7 लोगों को पहुंचाया मौत के घाट


कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते भारत के कर्नाटक में 11 मार्च को पहली मौत का मामला सामने आया था. जबकि 13 मार्च को दूसरी मौत दिल्ली में हुई. 17 मार्च को तीसरी मौत महाराष्ट्र में, 19 मार्च को चौथी मौत पंजाब में और एक-एक मौतें बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात में 22 मार्च को हुई. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अबतक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना से संक्रमण के कारण 396 मरीज पाये गये हैं.


बिहार में भी संक्रमित मरीज की मौत के बाद हड़कंप


रविवार को बिहार में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की मौत का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इससे पहले बिहार में अबतक कोरोना के संक्रमण का मामला सामने नहीं आया था. कतर से लौटे शख्स की मौत पटना के एम्स में हुई. वहीं मुंबई में भी रविवार को दूसरी मौत की खबर ने लोगों को चौकन्ना कर दिया. यहां कस्तूरबा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया. गुजरात के सूरत में भी एक शख्स को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया. गुजरात में कोरोना से मौत का पहला मामला है.


Coronavirus: अमेरिका में 24 घंटे में 112 लोगों ने दम तोड़ा, सीनेटर रैंड पॉल भी संक्रमित, ट्रंप ने कहा- कोरोना से लड़ाई जीतेंगे


कोरोना वायरस: 11 बजे की जगह 2 बजे होगी दोनों सदनों की बैठक, संसद सत्र आज ही खत्म करने पर हो सकता है फैसला