नई दिल्ली: कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है और इसी वजह से लोग ट्रेवल करने से बच रहे हैं. इस बीच GoAir ने 17 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी हैं. वहीं सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनों को कोविड-19 के एहतियाती उपायों और सीटें खाली रहने की वजह से रद्द किया. सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में दूसरे शहर से आनेवाली 23 ट्रेनों को रद्द किया है जिनमें राजधानी एक्सप्रेस और दूरंतों एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं.


GoAir का बयान


घरेलू विमानन कंपनी गोएयर ने बयान में कहा है कि उड़ानों की संख्या में कमी के चलते कंपनी क्रमिक आधार पर अपने कर्मचारियों को बिना वेतन की छुट्टी पर भेजेगी. कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. इससे वैश्विक हवाई यातायात प्रभावित हुआ है.


कंपनी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा समय में हवाई यातायात में आ रही तेज कमी का उसने पहले कभी अनुभव नहीं किया था. इसे देखते हुए उसने 17मार्च से 15 अप्रैल तक अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है.


देश में कोरोना वायरस के अब तक 137 मामले सामने आए हैं और इससे 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 14 लोग बीमारी के बाद ठीक हो चुके हैं.


Coronavirus: संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हुई, 14 बीमार ठीक हुए