नोएडा: देश मे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. लोग घर से निकलते हुए भी डर रहे हैं. ज़्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में, बाज़ारो में लोग ज़रूरत पड़ने पर ही जा रहे हैं. जिस तरह से कोरोना वायरस भारत में तेज़ी से फैल रहा है, उसे देखते हुए लोग सतर्क हैं. सावधानी तो बरत ही रहे हैं, लेकिन आगे हालात और खराब ना हो जाए इसका भी डर लोगों में है.

स्कूल-कॉलेज, जिम, सिनेमाघर सब 31 मार्च तक बंद हैं. लोगों में डर है कि ऐसा न हो कि बाज़ार भी बंद होने के हालात हो जाएं, जिसकी वजह से घर में राशन और ज़रूरी सामान लोग स्टॉक कर के रख रहे हैं. नोएडा के तिवारी परिवार के पास जब हम पुहंचे, तो उस घर की गृहणी वंदना तिवारी किचन में राशन का सामान रख रही थीं. हमने उनके किचन में पहुंच कर उनसे बात की.

वंदना तिवारी ने बताया, "कोरोना वायरस इतना फैल गया है, इसलिए इकट्ठा समान ले आए हैं. ऐसा न हो सब कुछ बंद हो जाए. बहुत इमरजेंसी है, तब हम लोग बाहर जा रहे हैं. कोरोना की वजह से हमने ज़्यादा सामान स्टॉक कर लिया है. कोरोना से बचाव भी करना है. इसी वजह से हमने काफी सामान जमा कर लिया है, ताकि बार-बार जाना ना पड़े."

ये भी पढ़ें:


Explained: कैसे फैलता है कोरोना, बचाव क्या हैं? पढ़ें जेहन में उठने वाले सभी सवाल के जवाब 


Coronavirus: मुंबई मास्क के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार