नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कल 1 मई से पूरे देश में 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का एलान किया था पर अब कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने घोषणा की है कि टीका उपलब्ध न होने के कारण 18 से 45 आयु वर्ग के टीकाकरण को तय समय से शुरू नहीं किया जा सकता. अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि टीका उपलब्ध न होने के कारण, 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण के तीसरे चरण को तय समय से शुरू नहीं किया जा सकता है. इससे पहले बुधवार यानी 28 अप्रैल को शाम 4 बजे से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. पहले ही दिन 1.32 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था. 18+ के वैक्सीनेशन के लिए कोविन और आरोग्य सेतु एप के अलावा कोविन पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य को कोरोना वायरस रोधी टीके की 25-30 लाख शीशियां जब तक नहीं मिल जाती तब तक 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, टीकाकरण शुरू करने के लिए कम से कम पांच दिन का पर्याप्त स्टॉक होना चाहिए. राज्य की क्षमता रोजाना आठ लाख लोगों को टीका लगाने की है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा कि पर्याप्त टीका मिल जाने पर ही 18-45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा. गोवा सरकार ने कोविशील्ड टीका बनाने वाले सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को पांच लाख खुराकों का ऑर्डर दिया हुआ है. मध्य प्रदेश में एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू होना था पर टीका प्राप्त न होने से यह अभियान अब एक मई के बदले तीन मई के बाद शुरू हो सकेगा.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी टीके की कमी के चलते टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू नहीं हो पायेगा. तेलंगाना जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि कोई तय नहीं है कि टीकाकरण के लिए स्टॉक कब उपलब्ध होगा. हम टीके की तलाश में हैं. हमें करीब चार करोड़ खुराक की जरूरत है. वहीँ, आंध्र प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, टीके की खरीद में देरी से एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकता।
गुजरात सरकार ने कहा कि पर्याप्त संख्या में टीका न मिलने से वह तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान अभी शुरू नहीं करेगी. वहीँ जम्मू-कश्मीर में 1 मई से 18 साल से अधिक की आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू नहीं होगा. दिल्ली सरकार का भी कहना है कि टीकाकरण के लिए शहर के पास टीके नहीं हैं और इनकी खरीद के लिए उत्पादकों को ऑर्डर दे दिए गए हैं.
बिहार की बात करें तो एक मई से वहां भी टीकाकरण नहीं हो पाएगा. बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से कहा गया है कि दूसरे सप्ताह से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना का टीका लगेगा. बिहार में 18-45 साल के लोगों की आबादी करीब 5.46 करोड़ है.
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- 2 लाख से ज़्यादा मृतक और जवाबदेही ज़ीरो