कोरोना वायरसः मध्य प्रदेश में 1 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटों में सामने आए 2552 मरीज
मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक लाख के पार पहुंच गया है. बीते बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,552 नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ ही 24 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है, जिससे राज्य में अब तक कोरोना से 1901 लोगों की मौत हो गई है.
भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेज गती से फैलता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. वहीं संक्रमण से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1,900 से आगे निकल गया है. इसके अलावा अब तक संक्रमण से लगभग 77,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि, "बीते 24 घंटों में 2552 मरीज और बढ़ने से राज्य में कुल मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार हो गई है. इंदौर में बीते 24 घंटों में 396 संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद, जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 18,717 हो गई है. वहीं इस दौरान भोपाल में 224 नए मरीजों के सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 14,339 हो गई है. इसी तरह ग्वालियर और जबलपुर में भी दो सौ से ज्यादा मरीज बढ़े हैं.
फिलहाल बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हुई है. जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 1901 हो गई है. दूसरी तरफ अब तक 76 हजार 952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 21,605 है.
बता दें की देशभर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में अबतक 52 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अभीतक 52,14,677 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से अभी तक 41,12,551 लोगों को इलाज सफल हुआ है. वहीं वर्तमान में 10,17,754 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 84,372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः हटाए जाने के कुछ ही देर बाद Google Play Store पर वापस आया Patytm
UP में धर्मांतरण पर आएगा अध्यादेश, Yogi सरकार तैयारी में जुटी| Mudde ki Baat| ABPGanga