नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,694 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटो में 2,958 मामले सामने आए हैं और 126 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई है.
देश में इस समय कुल 49,391 कोरोना से संक्रमित मरीज हैं. इसमें से 33,514 एक्टिव मरीज़ हैं, यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है. यानी देश के कुल मरीजों में से 67.86% अभी संक्रमित है. वहीं, इस संक्रमण से लोग ठीक भी हो रहे हैं. अब तक 14,182 मरीज ठीक हुए हैं. यानी रिकवरी रेट 28.71% है.
बुधवार तक भारत में 12,76,781 लोगों का कोविड-19 का टेस्ट हुआ, जिसमें से 3.86% मरीज यानी 49,391 लोग पॉजिटिव आए हैं. यानी भारत में साढ़े 12 लाख टेस्ट होने के बाद भी सिर्फ 3.86 फीसदी ही मरीज है, जोकि दुनिया के बाकी देश की तुलना में काफी बेहतर है.
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से हैं. वहीं सबसे ज्यादा इस संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 617 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140 और राजस्थान में 89 मरीजों की मौत हुई है.
सबसे ज्यादा मरीज और मौत के आंकड़े महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे हैं. इसलिए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की. बैठक में केंद्र से मदद का आश्वासन भी दिया. लोग सही समय पर अपनी तकलीफ रिपोर्ट करें, इसपर सरकार को जोर देने को कहा है.