जम्मू: बुधवार को जम्मू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 63 साल की महिला की मौत के साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मारे गए लोगो की संख्या 4 हो गई. वहीं, बुधवार को जम्मू में तब्लीगी जमात के 4 नए लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए.


बुधवार को जम्मू में कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मौत दर्ज की गई. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जम्मू के उधमपुर, ज़िले की 63 साल की एक महिला, जो पहले से ही आर्थराइटिस से जूझ रही थी और पिछले काफी समय से बिस्तर पर थीं, को उनके परिवार वाले छाती में दर्द और दूसरी स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियों के चलते कटरा के एक निजी अस्पताल लेकर आये थे. सूत्रों ने बताया कि इस महिला के लक्षण क्योंकि कोरोना से मिलते जुलते थे इसलिए उन्हें वहां से एम्बुलेंस में जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि उनके परिवार को अलग वाहन में कटरा से जम्मू भेजा गया.


जम्मू पहुंचते ही उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर यूनिट में दाखिल करवाया गया और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए. लेकिन, टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही उनका देहांत हो गया. मृतक महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, क्योंकि वो काफी समय से बेड पर ही थीं.


तब्लीग़ी जमात के चार और संक्रमित
जम्मू में तब्लीग़ी जमात से सम्बन्ध रखने वाले चार और लोगों को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाया गया. इन चारों में से एक उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है, जबकि बाकी तीन जम्मू के सुंजवां इलाके के रहने वाले हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित जिन चार तब्लीगियों का पता चला है, वो जम्मू के एक क्वारंटीन केंद्र में रखे गए थे.


ये भी पढ़ें
दिल्ली के हॉटस्पॉट: जानिए- कौन कौन से इलाके पूरी तरह से सील, पढ़ें- राजधानी में कोरोना का पूरा अपडेट  


Coronavirus: अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की मौत, बीते 5 दिनों में 8713 लोगों ने गंवाई जान