नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मामले बढ़कर 30 हो गए हैं. आज दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स का मामला सामने आया. वहीं आज दिल्ली सरकार ने प्राइमरी तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया.
हरियाणा में कोरोना वायरस का का पहला केस सामने आया है. इस केस के बाद अब पूरे देश में 29 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. संक्रमित लोगों में इटली से भारत आए 16 पर्यटक भी शामिल हैं. ऐसे में कह सकते हैं कि चीन से शुरू हुई कोरोना वायरस ने अब भारत में भीअपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावयरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि स्कूल यह कोशिश करें कि बच्चों की एक जगह पर गैदरिंग ज्यादा ना हो. स्कूल में संभव हो तो एल्कोहल बेस्ट हैंड सेनिटाइजर या क्लीनर रखें. वही स्कूल के टॉयलेट्स में साबुन और पानी की उपलब्धता रखें. टीचर्स स्कूल के बच्चों को बेसिक सैनिटेशन सिखाएं, लगातार हाथ धोने, खांसते वक्त वक्त मुंह को ढकने और इस्तेमाल किए गए टिशु को डस्टबिन में फेंकने जैसी बातें बताएं. वहीं अगर कोई बच्चा, टीचर या स्टाफ कोरोना प्रभावित देश से पिछले 28 दिनों में आया है तो उसके मॉनिटरिंग करें और आइसोलेशन में 14 दिनों के लिए रखें घर में रहें.
एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर टीचर किसी बच्चे को बुखार सर्दी इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत माता-पिता से बात करें और टेस्ट के लिए कहें. स्कूल क्लास रूम में लगे स्विच, डोर नॉब्स, रैलिंग्स, ग्रिल्स इस तरह की चीज जहां बार-बार हाथ लगते हैं उन्हें डिसइनफेक्ट करवाएं, अगर किसी टीचर स्टाफ या बच्चों में कोई ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो वह इसकी जानकारी हेल्पलाइन पर भी दे सकते हैं.
Paytm का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
Paytm के एक कर्मचारी को Coronavirus से संक्रमित पाया गया है. पेटीएम ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.
संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं. डा हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये मंत्रालय द्वारा किए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच की जाएगी. अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे वाले 12 देशों से भारत आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी.
विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित
कोरोना ववायरस ने विश्वभर में इससे 3,000 लोगों की जान ल ली है. वहीं 90,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले आए हैं जबकि यूएई से एक भारतीय इनमें शामिल हैं.
राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा
कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार राष्ट्रपति नाथ कोविंद के कार्यालय ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे और किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोविड-19 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है. इसलिए इस साल मैंने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में न जाने का फैसला किया है.’’ बता दें कि इस साल होली 10 मार्च को है.
प्रकाश जावड़ेकर बोले- हालात से निपटने के लिए सरकार तैयार
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए सरकार पूरी तत्परता से सक्रिय है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश के 21 हवाईअड्डों पर यात्रियों की नियमित तौर पर स्क्रीनिंग की जा रही है और इस प्रक्रिया से अब तक छह लाख लोग गुजर चुके हैं.
होटलों और गेस्ट हाउस में पर्यटकों की जांच जारी
दिल्ली और राजस्थान सहित कई राज्य सरकारों ने होटलों और गेस्ट हाउस में पर्यटकों की जांच की है. राजस्थान में घूमने आए इतालवी पर्यटक दल के संपर्क में राज्य के कुल 215 लोग आए जिनमें से 93 के नमूने लिए गए हैं. इस पर्यटक दल के एक सदस्य में कोरोना वायरस पाजिटिव पाया गया है जबकि उनकी पत्नी भी संदिग्ध रोगी है.
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी. इस बारे में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर सरकार की ओर से बयान देते हुए मंत्री ने कहा कि इस पर्यटक दल के संपर्क में आए 93 लोगों के नमूने लिए गए. 51 संदिग्ध रोगियों की जांच रपट निगेटिव आई जबकि 41 की रपट का इंतजार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के झुंझुनू में 69 व्यक्ति इस दल के संपर्क में आए. उनमें से 39 लोगों में लक्षण नजर आए. जोधपुर में 14, बीकानेर में 44, जैसलमेर में 14 व्यक्ति इस दल के संपर्क में आए. उदयपुर में छह में से एक एवं रमादा होटल में छह कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इसी तरह पर्यटक के इलाज में शामिल रहे फोर्टिज अस्पताल में 35 में से नौ कर्मचारी एसएमएस अस्पताल में 35 कर्मचारियों सहित 37 के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के जिन 28 मामलों की पुष्टि हुई है उनमें 45 वर्षीय एक मरीज दिल्ली के मयूर विहार इलाके का निवासी है और छह अन्य उसके आगरा निवासी रिश्तेदार हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.
केजरीवाल ने टास्क फोर्स का गठन किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच के सभी प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए उनके नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए आप सरकार ने हरसंभव उपाय किए हैं.
तेलंगाना में दो लोगों के नमूनों को जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है. वहीं सरकार ने एहतियाती कदम बढ़ा दिए हैं. तेलंगाना सरकार ने सार्वजनिक वाहनों में साफ-सफाई को बढ़ावा देने जैसे विभिन्न कदम उठाने का निर्णय किया है. तेलंगाना नगर प्रशासन मंत्री के टी रामाराव ने हैदराबाद मेट्रो रेल और राज्य परिवहन मंत्री पुर्ववाड़ा अजय कुमार से हैदराबाद मेट्रो ट्रेनों और तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा है.
जम्मू के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इटली और दक्षिण कोरिया की यात्रा करने वाले दो लोगों को अलग रखा गया है. केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को अलर्ट कर दिया गया है. हालांकि यहां अभी तक कोरोना वायरस का यहां कोई मामला सामने नहीं आया है.
गौतम बुद्ध नगर में 15 जनवरी तक विदेश यात्रा करने वाले कम से कम 373 लोगों को निगरानी में रखा गया है. नोएडा में कोरोना वायरस के संदेह में तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच निगेटिव पाई गई है. हालांकि सभी छह लोगों को अगले 14 दिन के लिए अपने-अपने घर में अलग थलग रहने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि अगर उनमें कोविड-19 के लक्षण नजर आते हैं तो उनके नमूनों की फिर से जांच की जाएगी.
महाराष्ट्र में पृथक वार्ड में भर्ती किए गए कम से कम 161 पर्यटक की जांच नकारात्मक पाई गई है और राज्य में अभी फिलहाल नौ लोगों को अलग से रखा गया है. मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मध्य जनवरी से अभी तक 66,977 यात्रियों की जांच की जा चुकी है.
दिल्ली में तीन स्कूलों को बंद किया गया
देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में तीन स्कूलों को छात्रों और उसके कर्मियों के लिए एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है. वहीं दो स्कूलों ने समय से पहले वसंतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है और अन्य ने इस संबंध में अभिभावकों को परामर्श जारी किया है.
डीएमआरसी परिसरों की साफ-सफाई बढ़ाएगी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने परिसरों की साफ-सफाई बढ़ाएगी. वहीं भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड में कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से हरसंभव स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने और रोकथाम के उपायों को सुनिश्चित करने को कहा है।