(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: भारत के इन पांच राज्यों में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त चार लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है.
मुंबई: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल संख्या 12,38,635 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 45,720 नए मामले और सबसे ज़्यादा 1129 लोगों मौत हुई है. ये अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा सामने आए है.
इन पांच राज्यों में हैं सबसे ज्यादा मामले लगातार भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. लेकिन सबसे ज्यादा मामले पांच राज्यों में है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ये पांच राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए है. इन पांचो राज्यों में कुल सर्वे 7,90,968 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. भारत में सामने आए कुल करुणा संक्रमित मरीजों का 63.85 फ़ीसदी है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में है.
महाराष्ट्र में 3,37,607 संक्रमण के मामले हैं, वहीं तमिलनाडु में 1,86,492, दिल्ली में 1,26,323, कर्नाटक में 75,833 और आंध्र प्रदेश में 64,713 मामले सामने आए है.
इन पांच राज्यों में एक्टिव पेशंट वहीं इन पांच राज्यों में एक्टिव केस यानी जिन का इलाज चल रहा है उनकी संख्या भी ज्यादा है. भारत की कुल संक्रमित मरीज जिन का इलाज चल रहा है उनकी संख्या 426167 है जिसमें से 2,82,839 एक्टिव पेशेंट इन राज्यों में है. भारत के 66.3 6 फ़ीसदी एक्टिव पेशेंट इन राज्य में ही है.
महाराष्ट्र में 1,37,282 एक्टिव केस है. वहीं तमिलनाडु में 51,765, कर्नाटक में 47,075, आंध्र प्रदेश में 31,763 और दिल्ली में 14,954 एक्टिव पेशेंट है जिन का इलाज जारी है.
इन पांच राज्यों में संक्रमण से मौत वहीं भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक इन पांच राज्यों में 21,761 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमण से हुई कुल मौतों का ये 72.87% है. महाराष्ट्र में 12,556, तमिलनाडु में 3,144, दिल्ली में 3,719 , कर्नाटक में 1,519 और आंध्र प्रदेश में 823 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
भारत में अब तक कुल 12,38,635 संक्रमण के केस रिपोर्ट हुए है. जिसमे से 7,82,607 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है वहीं संक्रमण से 29,861 मौत हो चुकी है. भारत में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 63.18% है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 13.03% है.
कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 45 हजार से ज्यादा नए केस आए, 1129 मौतें