कोरोना वायरस: भारत में पहली बार मृत्यु दर 2 फ़ीसदी से नीचे पहुंची, तीन वैक्सीन का हो रहा है ट्रायल
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए तीन वैक्सीन का ट्रायल काफ़ी तेज़ी से चल रहा है. इसमें ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय में चल रहे अनुसन्धान के साथ भारत की वैक्सीन उत्पादक कम्पनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का नाम भी जुड़ा है.
नई दिल्लीः रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की कोरोना वैक्सीन को लेकर की गई घोषणा के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में भी तीन वैक्सीन का ट्रायल काफ़ी तेज़ी से चल रहा है. इसमें ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय में चल रहे अनुसन्धान के साथ भारत की वैक्सीन उत्पादक कम्पनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का नाम भी जुड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के मुताबिक़ सीरम इंस्टिट्यूट का ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ वैक्सीन उत्पादन का क़रार हुआ है. इसके मुताबिक़ वैक्सीन का ट्रायल सफ़ल होने के बाद भारत में इसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से किया जाएगा. भूषण ने बताया कि सीरम इंस्टिट्यूट को वैक्सीन उत्पादन के लिए अनुमति भी प्रदान कर दी गई है.
भारत में तीन वैक्सीन पर चल रहा काम
राजेश भूषण ने बताया कि इसके अलावा दो और वैक्सीन का ट्रायल अलग अलग चरणों में पहुंच चुका है. भूषण ने बताया कि बुधवार को नीति आयोग के सदस्य ड़ॉ वी के पॉल की अध्यक्षता में बनाई गई राष्ट्रीय विशेषज्ञ ग्रुप की बैठक होगी जिसमें वैक्सीन के सफ़ल अनुसन्धान के बाद उसके उत्पादन , ख़रीद और वितरण की तैयारी के बारे में समीक्षा की जाएगी. हालांकि भूषण ने इस बात का साफ़ जवाब नहीं दिया कि रूस में बनाई गई वैक्सीन को भारत मंगाया जाएगा या नहीं. उन्होंने कहा कि ये सवाल फ़िलहाल काल्पनिक है.
महामारी मृत्यु दर 2 फ़ीसदी से कम
वहीं कोरोना से जूझ रही सरकार के लिए आज राहत की ख़बर आई. महामारी शुरू होने के बाद पहली बार आज देश में मृत्यु दर 2 फ़ीसदी से कम दर्ज़ की गई. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक़ आज देश में कोरोना से होने वाली मौत की दर 1.99 फ़ीसदी दर्ज़ की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी.
17 जून को सबसे ज़्यादा मृत्यु दर 3.36% दर्ज़ की गई थी जो 10 जुलाई को घटकर 2.69% जबकि 4 अगस्त को और घटकर 2.10% रह गई थी. इसका मतलब ये हुआ कि अब अगर 100 लोग बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं तो उसमें से 1.99 लोगों की मौत हो जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से महामारी पर की समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि मंगलवार को कोरोना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर महामारी की समीक्षा की. भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन बातों पर सबसे ज़्यादा ज़ोर दिया. ये तीन बातें थीं - Containment, contact tracing और surveillance. भूषण के मुताबिक़ इस रणनीति का परिणाम मृत्यु दर में कमी के रूप में देखा जा सकता है.
राजेश भूषण ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बंगाल , तेलंगाना , बिहार , गुजरात और उत्तरप्रदेश में जांच को और बढ़ाए जाने की ज़रूरत है.
इसे भी देखेंः
इस राज्य ने पेट्रोल-डीजल खरीदने की सीमा तय की, बाइक, कार, ट्रक समेत सभी गाड़ियों के लिए है लिमिट