कोरोना वायरसः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हुए संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कराई गई जांच में पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मौजूदा समय में कोरोना की पहुंच आम आदमी से आगे निकल कर वीआईपी लोगों तक हो गई है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं अब कांग्रेस के बड़े नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कराई गई जांच में पॉजिटिव पाया गया है.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि बीते दिनों में दो भी उनके संपर्क में आए हैं, वह कोरोना संक्रमण की जांच करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें.
I have been tested positive for #Covid19 & also been admitted to the hospital on the advice of doctors as a precaution.
I request all those who had come in contact with me to check out for symptoms & to quarantine themselves. — Siddaramaiah (@siddaramaiah) August 4, 2020
सिद्धारमैया ने ट्वीट कर लिखा "मुझे कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो मेरे संपर्क में आए थे मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि लक्षणों की जांच करा लें और स्वयं को आइसोलेट कर लें."
बता दें कि हाल ही में कोरोना का लक्षण दिखने के बाद की जांच में देश के गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेता कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही आइसोलेट होने के लिए कहा है.
I have tested positive for coronavirus. Whilst I am fine, I am being hospitalised as a precaution on the recommendation of doctors. I request those who have come in contact with me recently to be observant and exercise self quarantine.
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) August 2, 2020
इसे भी देखेंः देश में अब तक हुए कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा टेस्ट, पिछले 24 घंटों में करीब 4 लाख नमूनों की हुई जांच
त्रिपुरा: परिवार के दो सदस्यों के पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कराया कोरोना टेस्ट