नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मौजूदा समय में कोरोना की पहुंच आम आदमी से आगे निकल कर वीआईपी लोगों तक हो गई है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं अब कांग्रेस के बड़े नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कराई गई जांच में पॉजिटिव पाया गया है.


कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि बीते दिनों में दो भी उनके संपर्क में आए हैं, वह कोरोना संक्रमण की जांच करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें.





सिद्धारमैया ने ट्वीट कर लिखा "मुझे कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो मेरे संपर्क में आए थे मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि लक्षणों की जांच करा लें और स्वयं को आइसोलेट कर लें."


बता दें कि हाल ही में कोरोना का लक्षण दिखने के बाद की जांच में देश के गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेता कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को कोरोना संक्रमित पाया गया है.





इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही आइसोलेट होने के लिए कहा है.





इसे भी देखेंः
देश में अब तक हुए कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा टेस्ट, पिछले 24 घंटों में करीब 4 लाख नमूनों की हुई जांच


त्रिपुरा: परिवार के दो सदस्यों के पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कराया कोरोना टेस्ट