COVID 19: 50 हजार टेस्ट किट और 120 वेंटिलेटर लेकर भारत पहुंचेगा फ्रांस का विमान
फ्रांस भारत को ओरिसिस वेंटिलेटर दे रहा है जो खासकर आपात स्थिति में मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्तपाल में ले जाने में उपयोगी है.
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस ने भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी सिलसिले में फ्रांसीसी वायुसेना का एक विमान मंगलवार को वेंटिलेटर, जांच किट और अन्य चिकित्सा उपकरण लेकर भारत पहुंचेगा.
दूतावास के एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति एमैन्युल मैंक्रो ने हाल ही में भारत को तकनीकी विशेषज्ञता के साथ ही चिकित्सा उपकरण देने की घोषणा की थी.
उसने कहा कि चिकित्सा सहायता पैकेज के तहत फ्रांस भारत को 50 ओरिसिस-3 वेंटीलेटर और बीपैप विधि वाले 70 युवेल 830 वेंटीलेटर दे रहा है. ओरिसिस वेंटीलेटर खासकर आपात स्थिति में मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्तपाल में ले जाने में उपयोगी है.
उसने कहा कि फ्रांस भारत को 50000 सेरोलोजिकल आईजीजी/आईजीएम किट और नाक एवं गले से नमूने लेने वाले 50000 उपकरण एवं चिकित्सा परिवहन की सुविधा भी देगा.
फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि सैन्य साधनों से अंतर-अस्पताल परिवहन पर एक विशेषज्ञ मिशन भी भेजा जा रहा है. दूतावास ने कहा कि भारत में फ्रांस के राजदूत एमैन्युल लेनैन पालम वायुसेना स्टेशन पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव आर के जैन को ये चीजें (चिकित्सा उपकरण) सौंपेगे.
7000 किलोमीटर का सफर तय कर बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे राफेल विमान, UAE में होगा नाइट हॉल्ट