Coronavirus Updates: देश में 7447 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, 24 घंटों में 40 की मौत | राज्यवार आंकड़े
संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है.
![Coronavirus Updates: देश में 7447 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, 24 घंटों में 40 की मौत | राज्यवार आंकड़े Coronavirus Full Updates: 7447 Cases and 239 Deaths in India Coronavirus Updates: देश में 7447 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, 24 घंटों में 40 की मौत | राज्यवार आंकड़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/11080112/000_1Q69XM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का आज 18वां दिन है, लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 7447 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. इनमें से 643 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 239 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है. राज्य में अबतक सबसे ज्यादा 110 लोगों की मौत हुई है.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?,
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 110, गुजरात में 19, मध्य प्रदेश में 33, पंजाब में 11, दिल्ली में 13, तमिलनाडु में 8, तेलंगाना में 7, आंध्र प्रदेश में 6, कर्नाटक में 6, पश्चिम बंगाल में 5, जम्मू-कश्मीर में 4, उत्तर प्रदेश में 4, हरियाणा में 3, राजस्थान में 3, केरल में 2, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिसा में एक-एक मौत हुई है.
यहां देखें राज्यवार आंकड़े
देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को लेकर कहा है कि अभी तक कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. लेकिन हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. मंत्रालय ने बताया कि हमारी घरेलू आवश्यकता 1 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन गोलियों की है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन टैबलेट अभी उपलब्ध हैं. भारत को कई देशों से हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के अनुरोध मिले हैं. आवश्यकता से अतिरिक्त कुछ दवाओं का निर्यात करने का फैसला लिया गया है.यह भी पढ़ें-
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, सीमा पार आतंकी अड्डों को किया तबाह, देखें वीडियो
आज PM Modi की बैठक के बाद तय हो सकता है Lockdown बढ़ेगा या नहीं, WHO की सलाह- जल्दबाजी ठीक नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)