नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच चुकी है. लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के बाद संख्या 114 पहुंच गई है. इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है. पूर्वी राज्य ओडिशा में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 110 थी. कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 13 है. विदेशी मूल के लोग 17 हैं.


देश के किस राज्य में कितने मामले?


महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 है. इसके बाद केरल में 23, उत्तर प्रदेश में 13, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, लद्दाख में अब तक 4 मामले सामने आए हैं. 12 लाख 76 हजार 46 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है. भारत के कुल 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है.


आस्था पर कोरोना का असर


महाराष्ट्र में स्थित सिद्ध विनायक मंदिर को अगले फैसले तक बंद कर दिया गया है. राज्य के उस्मानाबाद जिले में स्थित तुलजा भवानी मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए आज से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस से 135 देशों के 1 लाख 53 हजार 517 लोक संक्रमित हैं और 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी


कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी की गई है. यूएई, कतर, ओमान और कुवैत यहां से आने वाले यात्रियों को भी क्वारांटाइन में रहना पड़ेगा. ये फैसला 18 मार्च से लागू होगा. यूरोपियन यूनियन और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन, टर्की, यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों को कोई एयरलाइन भारत नहीं लाएगी.


कोरोना को लेकर संसदीय स्थाई समिति की बैठक आज


एनसीआर में कोरोना वायरस को लेकर संसदीय स्थाई समिति की बैठक आज होगी. शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति की बैठक होगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया गया है. समित के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल हैं.


फटाफट अपडेट्स:




  • महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड में कोरोना का मरीज अस्पताल से भागा. पुलिस ने शहर में घेराव करके मरीज को पकड़ा. घटना का CCTV वीडियो सामने आया.

  • कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते यूपी के इटावा में लायन सफारी पार्क 23 मार्च तक के लिए बंद किया गया. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की एडवाइज़री जारी होने के बाद फैसला लिया गया.

  • मुंबई के ब्यूटी पार्लर पर कोरोना की मार. पार्लर में पहले रोज 50 ग्राहक आते थे लेकिन अब सिर्फ 20 से 22 ग्राहक आ रहे हैं. अब पार्लर में लोग साफ सफाई को लेकर सवाल करते हैं. ग्राहक सैनेटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.

  • गुरुग्राम के आईटी सेक्टर पर भी कोरोना का असर. 60 से 70 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए गए.

  • यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपी चेक करने वाले परीक्षक एहतियात के तौर पर एक मीटर की दूरी बनाकर कॉपी चेक कर रहे हैं. बचाव के लिए हैंडवॉश और सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. सोमवार से कॉपी चेक करने में लगे शिक्षकों के लिए शासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है.

  • कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते हरियाणा की जेलों में 31 मार्च तक मुलाकातों पर रोक लगा दी गई. 31 मार्च तक कैदी फोन के जरिये ही परिवार से बात कर पाएंगे. इसके साथ साथ ही नए कैदियों को पुराने कैदियों से अलग रखा जा रहा है.

  • 31 मार्च तक सभी स्कूल कलेजों को बंद करने की एडवाइज़री सभी राज्यों को दी गई. विश्वविद्यालय, जिम, स्विमिंगपुल पर भी नियम लागू होंगे. कोरोना वायरस से मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार कैसे होगा इसकी गाइडलाईन तैयार की जा रही है.

  • स्कूल-कॉलेज के बाद अब कश्मीर घाटी में बाग़ और पार्क भी आम लोगों के लिए बंद किए गए. श्रीनागर में सभी गार्डन और पार्क को अगले निर्देश तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है.

  • कोरोना के डर से यूपी के बहराइच में लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं. शॉपिंग मॉल और सुपर मार्केट में सन्नाटा पसरा है. ग्राहकों की संख्या कम होने से दुकानदार परेशान हैं.