कोरोना वायरसः मुंबई के धारावी से सामने आई अच्छी खबर, यहां फ्लैट होता जा रहा संक्रमण का कर्व
देशभर में लगातार फैल रहा कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र में सबसे तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र के मुंबई को कोरोना ने अपना गढ़ बना रखा है. वहीं धारावी से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां बीते हफ्ते में कोरोना का संक्रमण कम होता दिख रहा है.
मुंबईः मुंबई का धारावी जो देश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट में से एक बना हुआ था. जहां पिछले 2 महीने से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन के सर पर चिंता की रेखा बनी हुई थी. धारावी से अब सकारात्मक खबर सामने आ रही है. धारावी से जो कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं वह राहत देने वाले हैं. पिछले 1 हफ्ते से धारावी में कोई मौत भी नहीं हुई है. एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट जानिए कैसे धारावी में कोरोना वायरस का कर्व फ्लैट होता दिखाई दे रहा है.
सोमवार के दिन महाराष्ट्र ने कोरोना की जन्म भूमि चीन को कोरोनावायरस के मामले में पीछे छोड़ दिया है. महारास्ट्र में अभी भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. धारावी चर्चा में रहा क्योंकि बेहद छोटे इलाके में बहुत सारे लोग रहते थे. पिछले 1 महीने में लगातार दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना के मामले और संक्रमण से मौत के आंकड़े प्रशासन के लिए सिरदर्द बने रहे. तमाम तरह की कवायदे की गई जिसका असर अब देखने को मिल रहा है.
कोरोना संक्रमण में धारावी में कमाल का सुधार आया है. यहां जून के महीने की बात करें तो एक तारीख से लेकर अब तक लगातार मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है.
जून महीने में धारावी के आंकड़े 2 जून - 25 , 3 जून - 19 , 4 जून - 23 , 5 जून - 17 6 जून- 10 8 जून-12
अभी धारावी में कुल 1924 कोरोना संक्रमण के मामले हैं. जिसमें अब तक 71 संक्रमितों की मौत हो गई है. मई में प्रतिदिन तकरीबन 50 मामले सामने आ रहे थे. पिछले कुछ हफ्ते से धारावी में औसतन प्रति दिन 21 मामले सामने आ रहे हैं. अब इस औसत में और सुधार हुआ है. 939 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः पंजाब: स्वर्ण मंदिर में प्रबंधन ने लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर श्रद्धालुओं को खिलाया लंगर दिल्ली: सरकारी रिपोर्ट में जताई गई आशंका- राजधानी में जून के आखिर तक होंगे कोरोना के एक लाख मामले