नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोरोना वायरस से आपकी रक्षा करने के लिए एक एप डेवलेप कर रहा है. इस एप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद यह एप आपकी सुरक्षा करेगा. ग़ौरतलब है कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 719 हो गई है. इस जानलेवा वायरस से अब तक देश में 16 लोगों की मौत हो गई है. अगर आप किसी कोराना संक्रमित या कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आते हैं तो सूचित करेगा.
जानिए कैसी काम करता है ‘कोरोना कवच’
भारत सरकार के आईटी और इलेक्ट्रोनिक मंत्रालय ने यह एप डेवलप किया है. इस एप में आपको बस अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से लॉग-इन करना होगा. इसके बाद एप आपसे आपके लोकेशन एक्सेस करने की अनुमति मांगेगा. इसके बाद आप होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे. इस स्क्रीन पर आप कुल केस, रिकवर केस, कुल मौत और देश में कोरोना की कुल स्क्रीनिंग की संख्या दिखाएगा.
इसके अलावा इस एप में आप सांस वाले व्यायाम कर सकते हैं. इसमें इनहेल, होल्ड, एक्सहेल, और ई-होल्ड व्यायामों का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा इसमें कुछ सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब देकर आप जाँच सकते हैं कि कहीं आप को तो कोरोना नहीं हैं.
कोरोना कवच की सबसे ख़ास बात यह है कि ये एप आपको कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने पर सूचित भी कर देता है. इस एप में तीन कोड हैं जो - हरा, पीला और लाल है. इसमें हरे कोड का मतलब है कि आप पूरी तरह सुरक्षित हैं. पीले कोड का मतलब है कि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं. वहीं लाल कोड का मतलब है कि आप कोरोना संक्रमति हो चुके हैं.
वहीं इस एप के ज़रिए कोरोना से संक्रमित लोगों को जिओ-फेंस भी किया गया है. इसका मतलब है कि ऐसे लोग जो कोरोना संदिग्ध हैं और आइसोलेशन सेंटर या हॉस्पिटल से बाहर भागते हैं तो उनकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को नॉटिफिकेशन के ज़रिए भेज देगा.
यहां पढ़ें
Coronavirus Live Updates: G-20 के देश एकजुट, ग्लोबल इकोनॉमी के लिए देंगे 5 ट्रिलियन डॉलर
Coronavirus: ममता बनर्जी ने सड़क पर बनाया गोल घेरा, लोगों से कहा- सोशल डिस्टेंस का पालन करें