नई दिल्ली: लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार भले ही विपक्ष की आलोचना झेल रही हो लेकिन सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन का जमकर बचाव किया है. सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन करने का फ़ैसला बिल्कुल सही समय पर किया और अबतक इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. सरकार ने ये भी दावा किया कि कोरोना महामारी अभी तक नियंत्रण में है.
सरकार की रोज़ होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य और सरकार द्वारा गठित अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष वी के पॉल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का फ़ैसला बिल्कुल सही समय पर और सभी विशेषज्ञों से राय लेकर किया था.
वी के पॉल ने कहा कि लॉकडाउन के अभी तक काफ़ी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और इसके दूसरे चरण का परिणाम मई के पहले और दूसरे हफ़्ते तक और बेहतर आने की उम्मीद है. पॉल ने एक ग्राफ़ के ज़रिए उम्मीद जताई कि मई के पहले सप्ताह से महामारी की रेखा ऊपर जाने की बजाए समानांतर होने लगेगी.
पॉल ने कहा कि देश में महामारी फ़िलहाल नियंत्रण में और सीमित है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राष्ट्रीय रोग नियंत्रण सेन्टर के निदेशक एस के सिंह ने कहा कि फ़िलहाल 9.46 लाख लोगों पर निगरानी की जा रही है जो कोरोना के सन्दिग्ध हो सकते हैं.
Coronavirus: केंद्रीय टीम ने बंगाल सरकार से कोरोना से होने वाली मौतों का पता लगाने वाली कार्यप्रणाली पर मांगा स्पष्टीकरण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य कमांडर्स को दिए निर्देश, कोरोना वायरस से लड़ने के साथ साथ ऑपरेशनली भी रहें तैयार
Coronavirus: 'लॉकडाउन की वजह से सामने आए सकारात्मक परिणाम, नियंत्रण में है महामारी'
प्रशांत
Updated at:
24 Apr 2020 09:08 PM (IST)
कोरोना वायरस से फैली महामारी को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया था. देश में लॉकडाउन को एक महीना पूरा हो चुका है. आज लॉकडाउन का 31वां दिन है. सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है.
(फोटो- PTI)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -