हिसार: कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से कोविड-19 के 300 से ज्यादा मृत मरीजों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार सुनिश्चित करने वाले हिसार नगर निगम के एक अधिकारी की संक्रमित होने के महज दो दिन बाद मौत हो गई.


नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 43 साल के प्रवीण कुमार की सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. वह कोरोना वायरस के मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार के लिए निगम द्वारा बनायी गयी टीम के प्रमुख थे.


प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने पिछले साल से अब तक 300 से अधिक कोविड से मरे लोगों का अंतिम संस्कार किया था. वह दो दिन पहले ही संक्रमित पाए गए थे. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑक्सीजन स्तर गिरता चला गया और उन्होंने दम तोड़ दिया.’’


आपको बता दें कि प्रवीण कुमार नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष भी थे. मंगलवार को ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट पर कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया. 


हरियाणा में नहीं थम रहे संक्रमण के मामले


हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 7,488 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान इसके संक्रमण से 114 मरीजों की मौत हो गई. सात हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,01,915 हो गयी. हरियाणा में अब तक इस महामारी के कारण 6799 लोगों की मौत हो चुकी है.


गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई, जबकि अंबाला में 10, पंचकूला में नौ और पानीपत में आठ लोगों की मौत हुई है. गुरुग्राम में ही कोविड-19 के सर्वाधिक 1176 नए मामले सामने आए. इसके बाद हिसार में 830, फरीदाबाद में 506 और महेन्द्रगढ़ में 469 नए मामले सामने आए हैं.


हरियाणा में पिछले करीब 15 दिनों से लॉकडाउन लागू है जिसे 24 मई तक बढ़ा दिया गया है. राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 83,161 हो गई है जबकि संक्रमण की दर 8.45 प्रतिशत हो गयी है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 87.18 प्रतिशत है.


कोरोना से निपटने के लिए रोज होंगे 45 लाख टेस्ट, वैरिएंट्स की निगरानी के लिए खुलेंगी 17 नई लैब: सरकार