एक्सप्लोरर
Coronavirus से निपटने के लिए रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं लेगी जम्मू कश्मीर सरकार
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब सरकार ने रिटायर्ड डॉक्टर्स से सहयोग मांग रही है. जम्मू में प्रशासन ने धारा 144 के साथ साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 3 से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.
![Coronavirus से निपटने के लिए रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं लेगी जम्मू कश्मीर सरकार Coronavirus havoc: Jammu and Kashmir government will use the services of retired doctors to deal with Coronavirus ANN Coronavirus से निपटने के लिए रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं लेगी जम्मू कश्मीर सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/12155634/doctor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं अगले एक साल तक लेने का फैसला लिया है. वहीं, प्रदेश के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने मंगलवार को टोल फ्री एम्बुलेंस सेवा की भी शुरुआत की.
जम्मू कश्मीर सरकार की एडवाइजरी काउंसिल ने मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति के लिए आपातकालीन समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस के लिए समर्पित अस्पताल घोषित कर दिया गया. इस अस्पताल को बुधवार तक कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार किया जायेगा.
वहीं इस बैठक में यह भी फैसला लिए गया कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए प्रदेश के रिटायर्ड डॉक्टरों को एक साल के अनुबंध पर काम पर रखा जायेगा.प्रदेश के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने मंगलवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा 102/108 की भी शुरुआत की. एम्बुलेंस सेवा के संचालन से मरीजों को तत्काल चिकित्सा और देखभाल प्रदान जाएगी.
जम्मू में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने जम्मू के डीएम की तरफ से जारी आदेशों, जिनमें 3 लोगों से अधिक के एक साथ जमा होने पर पाबंदी लगाई गयी है की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सीधा एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ऐसे लोगों को हवालात ले जाकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर रही है.
सोमवार से चलाये जा रहे इस अभियान में जम्मू पुलिस ने 124 वाहनों को जब्त किया जबकि डीएम के आदेशों की अनसुनी करने के आरोप में 27 दुकानें सील कर दी गई हैं. वहीं धारा 144 की अवहेलना करने के आरोप में शहर में 29 एफआईआर दर्ज की गयी है.
Coronavirus संकट के बीच रेलवे का एलान, कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को दिया जाएगा 70 फीसदी पेमेंट
कोरोना वायरस: कर्फ्यू के बावजूद बाहर निकल रहे लोगों से सख्ती से निपट रही है दिल्ली पुलिस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion