जम्मू: जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति ने प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी सभी बाहरी राजनीतिक गतिविधियां स्थगित कर दी हैं. कांग्रेस ने आम जनता से भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाये गए कदमों का समर्थन करने को कहा है ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्क्षय गुलाम अहमद मीर की तरफ से अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जारी किये गए सन्देश में कहा गया है कि पार्टी ने फिलहाल प्रदेश में सभी बाहरी राजनीतिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाये कदमों और समय समय पर जारी किये गए निर्देशों को आम जनता तक पहुंचाने को कहा है.
गुलाम अहमद मीर ने प्रशासन से भी अपील की है कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर प्रकार की तैयारी की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को लोगों की भीड़ जमा न होने देने के आदेश को सख्ती से लागू करने की बात कहते हुए यह भी मांग की कि किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठन को भीड़ जमा करने की छूट नहीं मिलनी चाहिये. उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में ज़रूरी वस्तुओं की किल्लत ना हो इसके उपाय किए जाएं और जो लोग मौजूदा माहौल में कालाबाज़ारी कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो.
कोरोना के मद्देनजर जम्मू में सार्वजिनिक ट्रांसपोर्ट पर लगी रोक
जम्मू प्रसाशन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब शहर में सार्वजिनिक ट्रांसपोर्ट को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों और आपातकाल स्थिति में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एसआरटीसी की बसें सड़कों पर दौड़ेंगी.
जम्मू शहर में कोरोना वायरस के 4 मामले पॉजिटिव आये हैं और इस वायरस के संदिग्ध मरीज़ों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में जम्मू प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेसिंग यानि सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की थी.
जम्मू के डीएम की और से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि ज़िले में सार्वजिनिक तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले सभी यातायात के साधनों जिनमे बस, मेटाडोर और मिनी बस भी शामिल हैं के चलने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है.
कोरोना का असर: जामा मस्जिद की जुम्मे की नमाज़ में कम नज़र आए लोग, धर्मगुरुओं ने की ये अपील
कोरोना के डर के चलते लोग खरीद रहें हैं एक महीने का राशन, दुकानों में खत्म हो रहा है स्टॉक