कोरोना के कहर: इस तरह घर में गुज़ारे वक्त, महौल बन जाएगा खुशनुमा
आप घर के एक कोने में आरामदायक और शांत जगह पर बैठकर अपनी पसंदीदा किताब पढ़ सकते हैं.आप पेंट ड्रॉ और क्राफ्ट की मदद से अपने बेड रूम से लेकर गेस्ट रूम को और भी खूबसूरत बना सकते हैं.
नई दिल्ली: चीन से आए कोराना वायरस ने पूरी दुनिया में अफरातफरी और डर का माहौल पैदा कर दिया है. वक्त के साथ कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जाहिर है ऐसे में आप सभी को कोरोना का डर तो सता ही रहा होगा और कोरोना के कहर से बचने के लिए यही बेहतर है कि घर पर ही समय बिताया जाए. जो लोग घर में हैं, उनके लिए समय गुजारना अपने आप में एक चुनौती है. तो, चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार और दिलचस्प काम बतातें हैं, जिससे आपका समय आसानी से बीत जाएगा और कोरोना के डर में जी रहे तमाम लोगों के आसपास का माहौल भी खुशनुमा हो जाएगा.
अधूरी पड़ी किताबों को कर सकतें है खत्म कई लोगों को किताबें पढ़ने का शौक होता है, लेकिन काम में व्यस्त होने की वजह से अक्सर ये किताबें अधूरी ही रह जाती हैं. अगर ऐसा है तो आपके लिए ये शौक पूरा करने का अच्छा मौका है. आप घर के एक कोने में आरामदायक और शांत जगह पर बैठकर अपनी पसंदीदा किताब पढ़ सकते हैं.
घर को दे सकते हैं एक नया रूप घर की साफ सफाई करना और उसे सजाना अपने आप में एक कला मानी जाती है. समय न होने की वजह से हम ये कलाकारी नहीं दिखा पाते हैं. तो अभी आप अपनी कलाकारी का पूरा इस्तेमाल कर सकतें है. आप पेंट ड्रॉ और क्राफ्ट की मदद से अपने बेड रूम से लेकर गेस्ट रूम को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी अलमारी में रखे कपड़े को भी अच्छे तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं.
अपनी हेल्थ पर भी किया जा सकता है काम सेहत का अच्छा रहना सभी के लिए ज़रूरी है, लेकिन ये जानतें हुए भी अपनी सेहत पर हम कम ध्यान दे पातें हैं. तो ये एक अच्छा मौका है, जब आप अपनी सेहत पर काम कर सकतें है और दोबारा से चुस्त दुरुस्त और सेहतमंद बन सकतें हैं. आप अपने घर में एक्सरसाइज या जिम की जगह बनाएं और अपने वर्कआउट रूटीन को फॅालों करें. ऐसे कई व्यायाम हैं, जो आप घर पर आसानी से कर सकतें हैं. वैसे भी घर पर एक्सरसाइज करना काफी मजेदार और दिलचस्प भी रहेगा, क्योंकि ये एक अच्छा फैमिली टाइम भी हो सकता है.
परिवार के साथ अच्छे और कीमती पल बिताएं आज हम सभी अपनी अपनी जिदंगी में इतने मशरूफ हो गये हैं कि परिवार को टाइम देना काफी मुशकिल हो गया है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि पूरे दिन आपकी अपने परिवार वालों से बातचीत नहीं हो पाती. और अगर आप भी होम क्वारटाइन में हैं, तो आप अपने परिवार के साथ बैठ कर बात कर सकतें हैं. आप अपने पार्नटर के साथ कुछ रोमांटिक पलों का मजा भी ले सकते हैं. और कुछ प्यारी और खुशनुमा यादें बना सकतें है.