Coronavirus: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, बीते एक दिन में सामने आए 1266 नए मामले
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 1266 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.
![Coronavirus: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, बीते एक दिन में सामने आए 1266 नए मामले Coronavirus: Health minister of Jharkhand became Corona positive Coronavirus: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, बीते एक दिन में सामने आए 1266 नए मामले](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19050921/pjimage-91.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः झारखंड में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. तमाम उपायों के बावजूद राज्य में कोरोना के ताज़ा आंकड़े सिरहन पैदा करने वाले हैं. इसी क्रम में बीते 24 घंटे में 1266 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सामान्य लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई थी, जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. उनका कहना है कि कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने पर उन्होंने इसकी जांच कराई थी, जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि बीते दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग कोरोना संक्रमण की जांच करा लें और खुद को आइसोलेशन में रखें.
सभी राज्यवासियों को जोहार,
मैंने आज अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें। — Banna Gupta (@BannaGupta76) August 18, 2020
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा 'सभी राज्यवासियों को जोहार, मैंने आज अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें. आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें.'
24 घंटे में सामने आए 1266 नए संक्रमित
फिलहाल झारखंड में बीते 24 घंटे को दौरान 1266 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 340 मरीज संक्रमण के सफल इलाज के बाद घर को लौट गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से राज्य में 9 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,333 हो गई है. वहीं इस महामारी से 265 मौतें भी हुई हैं. वर्तमान में यहां 9,359 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.
इसे भी देखेंः
SYL नहर पर बोले CM अमरिंदर सिंह- पानी साझा करने के लिए कहा गया तो पंजाब जलने लगेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)