Coronavirus: क्या हर किसी को मास्क पहनना चाहिए? हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की गाइडलाइंस
क्या हर किसी को मास्क पहनना चाहिए? हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसे लेकर गाइलाइन जारी की है.भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 125 हो गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. WHO की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है. इस वायरस की चपेट में कई देश आ चुके हैं. सभी देश इसे रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. इस बीच लोगों के मन में एक सवाल यह भी है कि क्या वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है? क्या हर किसी को मास्क पहनना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब खुद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिए गए हैं.
मास्क कब पहने?
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं है, मास्क पहनने की जरूरत तभी है जब....
#Coronavirus: Ministry of Health and Family Welfare has issued guidelines on use of masks by public. pic.twitter.com/RnWN4VG93c
— ANI (@ANI) March 17, 2020
* आपके अंदर किसी भी तरह के संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हों. जैसे कि खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो.
* इसके अलावा अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ित या संदिग्ध किसी मरीज़ की देखभाल कर रहे हैं तब भी आपको मास्क पहनना जरूरी है.
* अगर आप स्वास्थ्य कर्मचारी हैं तब भी आपके लिए मास्क पहनना अनिवार्य है.
मास्क पहनने के दौरान बरतें ये सावधानी
* हर 6 घंटे के अंदर मास्क बदल दें. गीला होने पर भी मास्क बदला जाना जरूरी है.
* मास्क को इस तरह पहनें कि बीच में कोई गैप ना हो.
* पहनने के बाद मास्क को छूने से बचें.
* किसी भी सूरत में मास्क को अपने गले में लटकाने से बचें.
* मास्क उतारने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन या सैनिटाइजर से धो लें.
125 हुई कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या
बता दें कि कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत में आज इस जानलेवा वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 125 हो गई है. कल ये संख्या 114 थी और परसों 107. यानी संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के खतरे को लेकर रेलवे सतर्क, इन स्टेशनों पर 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )