1. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 1263 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. 102 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे अधिक केरल प्रभावित है. यहां 234 मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कोरोना वायरस के सीमित सामुदायिक संक्रमण की रिपोर्ट पर कहा कि तकनीकी रूप से भारत में कोविड-19 अभी स्थानीय तौर पर संक्रमण के स्तर पर है, अभी तक सामुदायिक संक्रमण (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) की स्थिति नहीं है. https://bit.ly/2xzl4bf
2. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में करीब तीन सौ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. ये लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए थे. मौके पर डॉक्टरों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की बड़ी टीम मौजूद है और संदिग्ध मरीजों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. https://bit.ly/2QY48St
3. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच शहरों से गांव की तरफ पलायन कर रहे लोगों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की. कोर्ट ने इस मसले पर सरकार से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि वह यह देखना चाहती है कि सरकार इस मसले पर क्या क्या कदम उठा रही है. https://bit.ly/2UrphGU
4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा पहुंचे और उन्होंने बैठक की. इस दौरान सीएम ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई. बैठक का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री कह रहे हैं, ''बकवास बंद कीजिए. जिम्मेदारी निभाने की बजाय, एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालने की कोशिश की है.'' मुख्यमंत्री की फटकार के बाद डीएम ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुझे तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया जाए. https://bit.ly/3dJdknI
5. यूपी के बरेली में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को सड़क पर बैठाकर उनके ऊपर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बरेली के डीएम ने कार्रवाई के निर्दश दिए हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना को अमानवीय करार दिया है. https://bit.ly/2xCw0oA