नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शाम के चार बचे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 24 घंटे में 227 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोकेशन पर लोगों का समर्थन नहीं मिलने से ये केस बढ़ें हैं. इसलिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हम तभी सफल होंगे जब सबका समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन का समर्थन करें तभी लड़ाई में सफलता मिलेगी.


निजामुद्दीन मरकज में कोविड-19 के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम सभी को यह समझने की जरुरत है कि यह वक्त कमियां खोजने का नहीं बल्कि कार्रवाई करने का है.


डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ हुई बदसलूकी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम और पुलिस को महामारी रोग अधिनियम के तहत एक आदेश जारी किया है जिसमें उन मामलों पर एक्शन लेने को कहा है जिसमें मकान मालिक के द्वारा डॉक्टरों और नर्सों को घर खाली करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.


...ताकि नहीं हो जरूरी सामानों की कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सरकार चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने कोविड-19 के दौरान भारत में साजो-सामान की स्थिति में सुधार लाने के लिए कोरिया, तुर्की, वियतनाम में आपूर्तिकर्ताओं को चिह्नित किया है. लव अग्रवाल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रियों के समूह ने हालात की समीक्षा की, कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल तैयार करने की जरूरत पर बल दिया.


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डॉ गंगा केटकर ने बताया कि भारत में अब तक 42,788 नमूनों का परीक्षण किया है, कल 4,346 नमूने का परीक्षण किया गया. 123 प्रयोगशालाओं में काम चल रहा है और 49 निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दी गई है. कल निजी प्रयोगशालाओं में 399 रोगियों का परीक्षण किया गया.


बता दें कि देश में अब तक 1440 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. 140 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं, जहां 248 लोग संक्रमित हुए हैं.


राज्यवार पढ़ें आंकड़े


केरल में 234, उत्तर प्रदेश में 101, कर्नाटक में 98, दिल्ली में 97, राजस्थान में 93, तेलंगाना में 77, तमिलनाडु में 74, गुजरात में 73, मध्य प्रदेश में 66, जम्मू-कश्मीर में 55, पंजाब में 41, आंध्र प्रदेश में 40, हरियाणा में 36, पश्चिम बंगाल में 26, बिहार में 16, चंडीगढ़ में 13, लद्दाख में 13, अंडमान निकोबार में 10, छत्तीसगढ़ में आठ, उत्तराखंड में 7, गोवा में पांच, हिमाचल प्रदेश में 3, ओडिशा में 3, मणिपुर में एक, मिजोरम में एक और पुडुचेरी में एक मामले आए हैं.


कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देश में संपूर्ण लॉकडाउन है. कुछ मामलों को छोड़ दिया जाए तो इसे सख्ती से लागू किया गया है. बार-बार सरकार और सामाजिक संगठन लोगों से लॉकडाउन मानने की अपील कर रहे हैं.


Lockdown: जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना मुहैया करा रहा है फूड एंड हंगर सेंटर, दिल्ली सरकार ने की है शुरूआत