COVID-19: अब तक 6761 पॉजिटिव केस, 206 लोगों की मौत, देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब साढ़े पांच बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 37 लोगों की मौत हुई है और 896 नए मामले आए हैं.
नई दिल्ली: देश-दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 6761 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 206 लोगों की मौत हुई है. 516 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देखें तो 896 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में अब तक का सबसे तेजी से बढ़ा हुआ आंकड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कल 16,002 टेस्ट किए जिनमें से केवल 0.2% मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच 146 सरकारी प्रयोगशालाओं में हो रही है, जबकि 67 निजी प्रयोगशालाओं को जांच करने की अनुमति दी जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि देश में अभी तक कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. लेकिन हमें अलर्ट रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हमारी घरेलू आवश्यकता 1 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन गोलियों की है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन टैबलेट अभी उपलब्ध हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि भारत को कई देशों से हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के अनुरोध मिले हैं. आवश्यकता से अतिरिक्त कुछ दवाओं का निर्यात करने का फैसला लिया गया है.
विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कोविड-19 हालात पर कहा कि भारत ने बृहस्पतिवार को 20,473 विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा. साथ ही उन्होंने बताया कि स्थिति का आकलन करने की जरूरत है, उसके बाद के चरणों में अन्य देशों से भारतीयों को लाने के संबंध मे फैसला होगा.
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि राज्यों से कहा गया है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें, कोई सामाजिक, धार्मिक जमावड़ा या जुलूस ना निकलने दें. कोई आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित न हो इसके लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें.
राज्यवार पढ़ें आंकड़े राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 1364 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 125 लोग ठीक हुए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 363, अंडमान निकोबार में 11, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 29, बिहार में 60, चंडीगढ़ में 18, छत्तीसगढ़ में 10, दिल्ली में 898, गोवा में 7, गुजरात में 241, हरियाणा में 169, हिमाचल प्रदेश में 28, जम्मू-कश्मीर में 184, झारखंड में 13, कर्नाटक में 197, केरल में 357, लद्दाख में 15, मध्य प्रदेश में 259, मणिपुर में 2, मिजोरम में एक, ओडिशा में 44, पुडुचेरी में पांच, पंजाब में 132, राजस्थान में 463, तमिलनाडु में 834, तेलंगाना में 473, त्रिपुरा में एक, उत्तराखंड में 35, उत्तर प्रदेश में 431 और पश्चमि बंगाल में 116 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.