नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दूसरे स्टेज में ही है लेकिन सीमित सामुदायिक संक्रमण है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. स्टेज तीन को क्मयूनिटी ट्रांसफर कहा जाता है और यह ज्यादा खतरनाक होता है और ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हो जाते हैं.
बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 1199 मामलों की पुष्टि हुई है और 29 मरीज की मौत हुई है. 102 लोग ठीक हुए हैं. सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां कोरोना वायरस से 215 लोग संक्रमित हुए हैं. केरल में 202, कर्नाटक में 83, दिल्ली में 72, उत्तर प्रदेश में 72, तेलंगाना में 70 लोग कोविड 19 से संक्रमित हुए हैं.
कोरोना वायरस को तीसरे स्टेज में पहुंचने से रोकने के लिए 25 मार्च की आधीरात से लॉकडाउन है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा. इस लॉकडाउन की अवधि को अभी बढ़ाने जाने की कोई योजना नहीं है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा, “मीडिया में आ रही खबरें और कुछ अफवाहों में दावा किया जा रहा है कि सरकार 21 दिन के बंद की अवधि खत्म होने के बाद इसे और बढ़ा सकती है. मंत्रिमंडल सचिव ने इन खबरों से इनकार किया है और कहा है कि ये निराधार हैं.”