नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और तेजी से लोग COVID 19 के संक्रमण से ठीक भी हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में 1684 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23077 हो गई. इनमें से अब तक 4749 लोग ठीक हुए हैं और 718 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कल से आज तक 491 लोग ठीक हुए हैं, अब हमारा रिकवरी रेट 20.57 फीसदी है. पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है. देश में 80 जिले ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण मामलों के दोगुनी होने की दर की अवधि अभी 10 दिनों की है. उन्होंने कहा ''कोरोना वायरस का समुदाय स्तर पर प्रसार रोकने के लिये हम जिला और राज्य स्तर पर सामुदायिक निगरानी व्यवस्था लागू कर रहे हैं.''
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद गृहमंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जो क्षेत्र कंटेंनमेंट या हॉट स्पॉट नहीं है वहां 20 अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है. लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्ट्री में कोविड केस मिलने पर फैक्ट्री के CEO को सज़ा हो सकती है या फैक्ट्री 3 महीने के लिए सील हो सकती है. इसलिए कल गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.
राज्यवार आंकड़े
आंध्र प्रदेश में 895, अंडमान निकोबार में 22, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 36, बिहार में 153, चंडीगढ़ में 27, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2376, गोवा में 7, गुजरात में 2622, हरियाणा में 272, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 427, झारखंड में 53, कर्नाटक में 445, केरल में 447, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1699, महाराष्ट्र 6430, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 90, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 277, राजस्थान में 1964, तमिलनाडु में 1683, तेलंगाना में 960, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 47, उत्तर प्रदेश में 1510 और पश्चमि बंगाल में 514 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
Coronavirus: आरपीएफ के 9 जवान पाए गए कोविड-19 पॉज़िटिव, कुल 28 जवानों का हुआ था टेस्ट