Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 84 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया, ‘‘भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गयी है. इस विषाणु से संक्रमित पाये गये सात व्यक्तियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. उनमें पांच उत्तर प्रदेश और एक एक राजस्थान और दिल्ली के थे.’’ इससे पहले केरल में तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी. अब तक कुल 10 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है.


अधिकारियों ने कहा कि इन 84 लोगों के संपर्क में आये 4000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ईरान से भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही महान एअर की उड़ान शनिवार आधी रात को मुम्बई पहुंचेगी. इटली से भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान भेजी जा रही है.’’





चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. दुनियाभर में 130,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और करीब 5000 लोगों की मौत हुई है. भारत में दो लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी घोषित किया है.


भारत में कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही सिनेमाघरों, स्कूल-कॉलेज को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है. आज ही केंद्र सरकार ने इसे आपदा घोषित किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपेये मुआवजा देने का एलान किया है.


Coronavirus आपदा घोषित, मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का एलान